असलम रजा की नई शार्ट फिल्म रमजान गरीब का रोजा

Youtube Creator असलम रज़ा अपने चैनल पे एक नयी विडियो "रमजान ग़रीब का रोज़ा" के साथ आ रहे है | जो कि हमेशा की तरह अपने बेहतरीन कंटेंट और समाज से जुड़े मुद्दों को फिल्म के द्वारा प्रस्तुत कर रहे है .. इस विडियो में आपको और समाज को एक अच्छा सन्देश देखने को मिलेगा, देश की एकता और अखंडता को दर्शाती यह फिल्म आपको मनोरंजन के साथ साथ मार्गदर्शित भी करेगी | आपको बता दे इसके पहले असलम रज़ा और उनकी टीम द्वारा बांयी गयी बहुचर्चित शोर्ट फिल्म "महौल" और "कोरोना वर्ल्ड वॉर 3 " लोगों को बहुत पसंद आई थी |
और अब यह एक और बेहतरीन विडियो के साथ आ रहे है जिसमे कलाकार - मो. आफताब रज़ा, निशांत मिश्रा , किशन कुशवाहा और नन्हे कलाकार राशिद हैं | आप यह विडियो Youtube के चैनल / Aslam rewa creation पर 11 मई को शाम 5 बजे देख सकते है |
Comments (0)