मध्य प्रदेश के सियासी रण में अब माहौल पूरा राजनीतिक हो चला है| चुनाव मैदान में ताल ठोक रही सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है| हालांकि कुछ सीटों पर अभी पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है| वहीं भाजपा में एकतरफ शेष सीटों पर चेहरे फिक्स करने की कवायद जारी है, वहीं धनतेरस के शुभ मुहूर्त में कई दिग्गज नेता आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे|
उद्योग मन्त्री राजेंद्र शुक्ल सोमवार को रीवा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया मंत्री आज सुबह 11 बजे अमहिया स्थित आवास से सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल कलेक्ट्रेट पहुचे तथा अपना नामांकन दाखिल किया| रीवा विधानसभा सीट से राजेंद्र शुक्ल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान उनके साथ रीवा संसद जनार्दन मिश्रा, रीवा नगर निगम महापौर ममता गुप्ता, पार्टी समर्थकों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |
राजेंद्र शुक्ला रीवा से तीसरी बार नामांकन भरेंगे| राजेंद्र शुक्ला ने 2013 में रीवा में बसपा के कृष्णकुमार गुप्ता को 37000 मतों से चुनाव हराया था, इस बार राजेन्द्र शुक्ला के सामने कांग्रेस की ओर से अभय मिश्रा तथा बसपा के मधुमास सोनी मैदान में हैं| राजेन्द्र शुक्ला के साथ साथ आज बीजेपी के ही देवतालाब से प्रत्याशी गिरीश गौतम तथा मनगवां से पंचुलाल प्रजापति ने भी एक साथ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुच कर अपना नामांकन दाखिल किया|
जारी हुई विद्युत विभाग की नई स्कीम, 100 युनिट बिल पर करना होगा 100 रुपये का भुगतान
टीआरएस कॉलेज से शुरू हुआ सिटी बसों का सञ्चालन
© 2017 - All Rights with Vindhya Times