रीवा । जिले की आठ विधानसभा सीट रीवा सेमरिया, सिरमौर, गुढ़, मनगवां, त्योंथर, देवतलाब, मऊंगज में मतदान मतदान संपन्न हुआ तथा वोटिंग को लेकर नव मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा. इन क्षेत्रों से विधायकी के लिए भाग्य आजमा रहे 8 सीटों पर 158 प्रत्याशियों की किस्मत पर जनता की मुहर लगी है. इसके साथ ही मतदान करने को लेकर आज लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और रीवा विधानसभा क्षेत्र से मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. आइये एक नजर डालते हैं जिले की आटों सीटों की वोटिंग प्रतिशत पर.
सिरमौर विधानसभा में 63% में खत्म हुआ मतदान
सिरमौर-68 में 20 प्रत्याशी रहे शामिल
- दिव्यराज सिंह: भाजपा
- अरुणा तिवारी: कांग्रेस
- भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर, बसपा-सपा और जेडीएस भी चुनौती में शामिल
सेमरिया विधानसभा में 67% में खत्म हुआ मतदान
सेमरिया-69 में 22 प्रत्याशी रहे शामिल
- केपी त्रिपाठी:भाजपा
- त्रियुगीनारायण शुक्ला: कांग्रेस
- कांग्रेस, बसपा व भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला, आप भी लगा रही जोर
त्योंथर विधानसभा में 65% में खत्म हुआ मतदान
त्योंथर-70 में 20 प्रत्याशी रहे शामिल
- श्यामलाल द्विवेदी: भाजपा
- रमाशंकर सिंह: कांग्रेस
- भाजपा और कांग्रेस के बीच बसपा भी लगा रही जुगत
मऊगंज विधानसभा में 60% में खत्म हुआ मतदान
मऊगंज-71 में 17 प्रत्याशी रहे शामिल
- प्रदीप पटेल: भाजपा
- सुखेन्द्र सिंह बन्ना: कांग्रेस
- कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, बसपा और निर्दलीय लगा रहे जोर
देवतालाब-72 में 23 प्रत्याशी रहे शामिल
- गिरीश गौतम: भाजपा
- विद्यावती पटेल: कांग्रेस
- त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा, कांग्रेस और बसपा की टक्कर
मनगवां विधानसभा में 62% में खत्म हुआ मतदान
मनगवां-73 में 14 प्रत्याशी रहे शामिल
- पंचूलाल प्रजापति: भाजपा
- बबीता साकेत: कांग्रेस
- मनगवां में कांग्रेस, भाजपा और बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला
रीवा विधानसभा में 65 % में खत्म हुआ मतदान
रीवा-74 में 25 प्रत्याशी रहे शामिल
- राजेन्द्र शुक्ला: भाजपा
- अभय मिश्रा: कांग्रेस
- रीवा शहर की सीट पर भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
गुढ़ विधानसभा में 67 % में खत्म हुआ मतदान
गुढ़-75 में 17 प्रत्याशी रहे शामिल
- नागेन्द्र सिंह: भाजपा
- सुंदरलाल तिवारी: कांग्रेस
- चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसी सीट बढ़ा रही प्रत्याशियों की धड़कन
जारी हुई विद्युत विभाग की नई स्कीम, 100 युनिट बिल पर करना होगा 100 रुपये का भुगतान
टीआरएस कॉलेज से शुरू हुआ सिटी बसों का सञ्चालन
© 2017 - All Rights with Vindhya Times