अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का सबसे बड़ा अभिनेता कहा जाता है. उन्हें बिग बी, मेगास्टार, सदी का महानायक, स्टार ऑफ द मिलेनियम की उपाधि दी गई है. लेकिन एक्टर का कहना है कि वे एक साधारण कलाकार हैं. गुरुवार को बिग बी एक्टर गोविंद नामदेव की किताब 'मधुरकर शाह बुंदेला' के लॉन्च पर पहुंचे थे. इस इवेंट में एक्टर ने बताया कि 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' बताए जाने पर मुझे शर्म आई थी.
बिग बी ने कहा, ''जब ये उपाधि मुझे दी गई थी, मुझे तब थोड़ी शर्म आई थी. मैं शरमा जाता हूं जब लोग मेरे नाम के आगे इस तरह का टैग लगाते हैं. शायद ऐसा कंप्यूटर की खामी की वजह से हुआ. मैं एक साधारण कलाकार हूं. मेरे को-एक्टर गोविंद नामदेव ने बताया था कि मुझे 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' खिताब से नवाजा गया है. लेकिन मुझे कभी इस पर विश्वास नहीं हुआ. इसके पीछे एक रहस्य है.''
बता दें, 1999 में BBC ने एक ऑनलाइन सर्वे के बाद अमिताभ बच्चन को 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' की उपाधि से सम्मानित किया था.
फैन्स ने शेयर किया आमिर का न्यू लुक, लम्बे बाल दाढ़ी में आये नज़र
कैंसर से जूझ रही थी नवाज़ की बहन, ली अंतिम सासें
© 2017 - All Rights with Vindhya Times