शहर के कॅालेज चैराहा स्थित चश्मा दुकान में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने दुकान संचालक के साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में दुकान संचालक के संग मारपीट की है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कॅालेज चैराहा स्थित चश्मे की दूकान में घुसकर संचालक के साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक गोपाल थारवानी का गढ़ थाना निवासी सोनू शुक्ला के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। जिसमें शासकीय भूमि पर आरोपी द्वारा किए गए कब्जे के खिलाफ पीड़ित ने हाईकोर्ट में केस दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की थी। जिससे नाराज होकर आरोपी ने दुकान संचालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
श्यामशाह मेडिकल कॉलेज को मिली बड़ी उपलब्धि
परिजनों ने एसडीएम् ऑफिस में सौपा ज्ञापन
© 2017 - All Rights with Vindhya Times