जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चुआ के परिहान टोला में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों ने महिला के पैर में गोली मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में जारी है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिले में आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती ही जा रही है। पुलिस के आगे बेखौफ अपराधी चोरी, लूट और गोली चालन जैसी घटनाओं को बड़े ही सहजता से अंजाम दे रहे है। ताजा मामला जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां चोरी की घटना को अंजाम देने की नियत से श्यामकुमारी देवी के घर में घुसे बदमाशों ने श्यामकुमारी देवी के पैर में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरगुल मचने पर परिजनों की मदद से आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पीड़िता का उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक चोरी की नियत से घर में दाखिल बदमाशों ने श्यामकुमारी को अपने ओर आता देख घबरा गए और गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में सफल हो गए। पीड़िता के परिवारीजनों ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्रदेश में एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार, 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म
भेड़ाघाट के भाजयूमो नगर महामंत्री की हत्या, रेत में दबा मिला ऋषभ जैन का शव, शव
© 2017 - All Rights with Vindhya Times