उमरिया जिले के बिरसिंहपुर तहसील में भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें कर्मचारियों ने सरकार को वादा याद दिलाते हुए वादे को पूरा करने की मांग की। प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व कर्मचारियों को लेकर किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर उमरिया जिले के बिरसिंहपुर तहसील में मजदूर संघ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमें कर्मचारियों ने सफाई कामगारों को नियमित करने, ठेकाप्रथा बंद करने व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में हो रही कटौती को बंद करने की मांग मुख्यमंत्री से की। जिसमें कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं करती है तो राजधानी भोपाल में व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा|
पानी निकासी न होने की वजह से दुकानदारों को हो रही समस्या
ग्रामीण महिलओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाये गए है सिलाई केंद्र
© 2017 - All Rights with Vindhya Times