रीवा शहर के सिविल लाइंस पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले में छापेमारी कर लगभग दो पेटी कोरेक्श बरामद किया है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा कि पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर कोरेक्स बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। विंध्य क्षेत्र में बढ़ते प्रतिबंधित कोरेक्स के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रीवा शहर स्थित सिविल लाइंस पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के कबाड़ी मोहल्ले में अवैध तरीके से कोरेक्स रख कर बेची जा रही है। जिसकी सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने दो घरों में दबिश दी। जिसमें पहले घर में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका। जबकि दूसरे घर में जब पुलिस ने दबिश दी तो पंद्रह लीटर के दो डब्बों में अवैध तरीके से रखा गया कोरेक्स बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने कराया क्रिकेट मैच का आयोजन
कमलनाथ सरकार ने कमचारी आयोग का किया गठन
© 2017 - All Rights with Vindhya Times