ताजुब की बात है कि सरकार अपने अपने कार्यकाल में विकास की जितनी दुहाई देती है उसके बावजूद विकास मात्र मंत्रियों विधायकों के बयानों तक ही सिमित रह जाते है| शहर के बोदबाग स्थित मोराई मोहल्ले के हालत भी कुछ ऐसे ही हैं जहाँ सड़क और नालियां नहीं होने से थोड़ी सी बारिश में ही रोड का पानी घरों में घुस जाता है जिससे वहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है| शहर के वार्ड क्रमांक 9 की हालत इतनी खराब है की वहाँ के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है| यहाँ रोड नहीं है उपर से इस वार्ड की हालत तब देखने लायक होती जब यहाँ थोड़ी सी बारिश में ही नालियों का गन्दा पानी और मल मूत्र घरों में घुस जाता है| ऐसे हालात में लोगों को कहीं भी आने जाने के साथ साथ रोज़मर्रा के कामों में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| यहाँ के स्थानीयों ने बताया इस मामले में वार्ड के पार्षद से कई बार शिकायत भी की गयी है लेकिन फिर भी अब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है| अब देखना होगा की यहाँ के लोगों की समस्या कोन सुनता है और कब इन समस्याओं का निराकरण किया जाता है जिससे यहाँ रहने वाले लोग शांति और सुविधायुक्त वातावरण में जिंदगी गुज़र बसर कर सके|
श्यामशाह मेडिकल कॉलेज को मिली बड़ी उपलब्धि
परिजनों ने एसडीएम् ऑफिस में सौपा ज्ञापन
© 2017 - All Rights with Vindhya Times