धूमिल हुए धूमल, फिर भी बन सकेंगे सीएम
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है की सीएम किसे बनाया जाऐगा, क्योकि सीएम के पद के उम्मीदवारी के लिए जिस चेहरे को चुना गया था वह तो खुद अपनी सीट को बचाने में नाकामयाब रहे, हालाकि खबरें यह भी आ रही हैं कि पार्टी अभी भी प्रेम कुमार धूमल के नाम पर ही विचार कर रही है बीजेपी चाह रही है कि धूमल छ: महीने के अंदर फिर से चुनाव लड़ें और उसे जीतकर विधानसभा में प्रवेश करें और अपनी सीएम की कुर्सी को संभाले.
दरअसल बीजेपी का मानना है कि पार्टी की जीत धूमल के नेतृत्व में हुई है और प्रेम कुमार धूमल बहुत ही कम अंतर से हारे हैं इस कारण उन्हे 6 महीने के अंदर फिर से चुनाव लड़ाकर विधानसभा पहुँचाया जाए और उन्हे ही प्रदेश का मुखिया बनाया जाये.
आपको बता दें बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अपनी पारंपरिक सीट हमीरपुर को छोड़कर सृजनपुर से चुनाव लडे थे जिसमें उन्हे कांग्रेस के राजेंद्र सिंह राणा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था हालांकि उनके हार का अंतर तो कम ही था जिसके लिए भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं ने उन्हें सीएम बनाने की बात कही है.
प्रदेश मे बीजेपी ने बहुत बड़ी जीत हासिल कर के अपनी सरकार बनाई है जिसमें प्रदेश की 68 विधानसभा सीट में से 44 पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस इस बार अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकामयाब रही जहाँ पर उसे सिर्फ 21 सीट मिल सकीं वहीं 3 सीट अन्य के खाते में गईं है.
twitter पर ट्रेंड #besttoiletpaperintheworld
Realme 2 Pro की कीमत में आई गिरावट, जानिए क्या है कीमत
© 2017 - All Rights with Vindhya Times