वर्षों से रेल सुविधाओं से उपेक्षित रीवा के दिन अब बदलने वाले है , मंडल कार्यालय ने रेलवे की दिशा और दशा सुधरने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं , दरअसल मंडल के सबसे आखिरी सिरे में बसे रीवा रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करने की ओर कदम बढ़ाये जा रहे है ,इसी को मद्देनज़र रखते हुए दूरगामी योजनाए की शुरुआत की जा रही है ,आइये नज़र डालते हैं महत्त्वपूर्ण विकास कार्यों पर:-
3 नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य की शुरुआत
भविष्य में रीवा स्टेशन के स्वरूप का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की मंडल कार्य. ने रीवा में 3 नए प्लेटफॉर्म्स के निर्माण का फैसला लिया है, जिसका काम भी शुरू हो चूका है , अभी रीवा स्टेशन में मात्र 2 प्लेटफ़ॉर्म हैं जिस कारण नई रेल सञ्चालन की मांग को भी कई बार नज़र अंदाज़ किया जाता रहा है अब स्टेशन में 5 प्लेटफॉर्म होने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी , रीवा – सिंगरौली लाइन का निर्माण पूर्ण होने के बाद काफी ज्यादा ट्रेन मिलने की संभावना है ,जिससे इस क़दम को मंडल की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है
रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी प्रारंभ
रीवा-सिंगरौली रेल लाइन के अंतर्गत रीवा स्टेशन के आगे मुख्य सड़क पर ROB (रेल ओवर ब्रिज ) के निर्माण का प्रारंभिक कार्य भी शुरू हो चूका है अभी डायवर्सन का कार्य चालु हुआ है , लगभग 1 माह में यह कार्य पूर्ण होने की संभावना है, निर्माण एजेंसी का कहना है की बरसात से पहले फ्लाईओवर का फाउंडेशन वर्क पूरा कर लिया जाएगा
वाई फाई का काम भी पूर्णता की ओर
रीवा रेलवे स्टेशन में यात्रियों को फ्री में wi-fi की सुविधा भी जल्द ही मिलने लगेगी , जिसके लिए माडेम और केबलीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है अधिकारियों ने मार्च से यह सुविधा प्रारंभ करने की संभावना जताई है इस सुविधा के शुरु होने बाद यात्री मुफ्त में इन्टरनेट सुविधा का लाभ रेल wi-fi के माध्यम से ले सकेंगे ,अभी देश के कुछ चुनिन्दा स्टेशन में ही यह सुविधा है
वास्तव आने वाले दिनों में रीवा रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं , रीवा को टर्मिनल के रूप में विकसित करने की योजना रीवा वासियों के लिए कई सौगात लेकर आएगा और रेल सुविधाओं में भी बड़े पैमाने में विस्तार देखने को मिलेगा
जारी हुई विद्युत विभाग की नई स्कीम, 100 युनिट बिल पर करना होगा 100 रुपये का भुगतान
टीआरएस कॉलेज से शुरू हुआ सिटी बसों का सञ्चालन
© 2017 - All Rights with Vindhya Times