पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला विस्फोट में 10 लोगों की मौत

बस में 30 चीनी इंजीनियर्स और कर्मचारी सवार थे

पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला विस्फोट में 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ है। ऊपरी कोहिस्तान इलाके के लेबर कैंप के पास बुधवार को बस में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में 6 चीनी इंजीनियर और सुरक्षाबल के 2 जवान भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही थी। बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे। अचानक बस में ब्लास्ट हुआ। डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि जांच की जा रही है।

खैबर पख्तूनख्वा में आर्मी कैप्टन सहित 12 जवानों की मौत

  • इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को आतंकियों ने पाकिस्तानी आर्मी को निशाना बनाया था। इसमें एक कैप्टन समेत 12 जवानों की मौत हो गई थी। 15 जवान घायल भी हुए थे। आतंकियों ने 6 टेलीकॉम ऑपरेटर्स को बंधक बना लिया था।
  • हमले के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ बताया गया था। दावा ये भी किया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के कुछ जवानों को बंधक बना लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 28 बलोच रेजीमेंट के कैप्टन अब्दुल बासित की मौत हुई है।

पाकिस्तानी सेना का दावा- 3 आतंकी मारे, दो जवान शहीद
स्थानीय समा न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद यहां ऑपरेशन शुरू किया गया। फायरिंग के दौरान 3 आतंकवादी मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए।