गायों की मौत से आहात मुस्लिमों ने भूसा खरीदने का लिया निर्णय, खरीदेंगे 800 क्विंटल भूसा

गायों की मौत से आहात मुस्लिमों ने भूसा खरीदने का लिया निर्णय, खरीदेंगे 800 क्विंटल भूसा

भोपाल, मध्यप्रदेश| बैरसिया के बसई गांव में गौ सेवा भारती गौशाला में गायों दर्दनाक मौत होने से हडकंप मच गया| घटना से आहत ललरिया गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 800 क्विंटल भूसा खरीदकर बुधवार को गौशाला में भेजेंने का निर्णय लिया है। वहीं, बसई समेत अन्य गांवों की गौशालाओं में भी एक साल तक भूसा देते रहेंगे|

ललरिया गांव के बबलू भाई ने बताया, बसई गांव में सैकड़ों गायें भूख-प्यास से मर गई। उनके अनुसार, इतनी ज्यादा मात्रा में कभी भी गायों या गोवंश की मौत नहीं हुई थी| मृत गायों की संख्या इतनी ज्यादा थी की कंकाल और शवों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ गई। दावा है कि साढ़े 8 सौ से ज्यादा गायों की मौत हुई है जिसकी जांच चल रही हैं|

लोगों ने कहा की गौशाला में बाकी बची गायों की ऐसी दर्दनाक मौत न हो इसके लिए वे खुद भूसे की व्यवस्था करेंगे| गांव के अब्दुल हकीम, लल्ला खां, भूरा खां, इक्का सेठ, अबरार खां, आरिफ समेत 13 लोग खुद अपनी जेब से भूसे की व्यवस्था कर रहे हैं। विदिशा समेत आसपास के जिलों से भूसा खरीद रहे हैं। बबलू भाई ने बताया कि गेहूं का एक क्विंटल भूसा 1200 रुपए में आता है। वहीं, तूअर या सोयाबीन का भूसा 500 से 700 रुपए क्विंटल तक मिलता है। तीनों तरह के भूसे की व्यवस्था ललरिया गांव के लोग कर रहे हैं| इसके लिए आने वाले समय में 2 हजार क्विंटल तक भूसा बसई समेत अन्य गौशालाओं में भेजा जाएगा| इसके लिए करीब 8 लाख रूपये की लगत आयेगी|