भाई की शादी में ख़ुशी से नाच रहे युवक की मौत से पसरा सन्नाटा

भाई की शादी में ख़ुशी से नाच रहे युवक की मौत से पसरा सन्नाटा

बैतूल मध्यप्रदेश| बैतूल के शाहपुर इलाके में रिश्तेदार की शादी में डांस करते-करते एक युवक की जान चली गई| इस घटना का वीडियो भी सामने आया है| पहले तो रिश्तेदारों और दोस्तों को लगा कि युवक मस्ती कर रहा है और यह डांस करने का कोई नया तरीका है, लेकिन जब उसे हिलाकर देखा गया तो वह नहीं उठा|

जानकारी के मुताबिक, जामुन ढाना में 30 साल के अनंतलाल उइके की डांस स्टेज पर मौत हो गई है| वह चचेरे भाई सोनू कुमरे की शादी में आया था| शनिवार को शादी का रिसेप्शन था| अनंत की तीन बहनें हैं. उसकी एक 5 साल की बेटी भी है.

सभी को लगा कि यह डांस का नया तरीका है

जब रिसेप्शन चल रहा था तब सभी रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे| इसके बाद अनंत भी स्टेज पर गया और एक चुम्मा तु मुझको उधार दे दे…’ गाने पर नाचने लगा| सब उसके डांस का आनंद उठा रहे थे| इसी बीच अचानक वह बेसुध होकर गिर गया| परिवारवाले और दोस्त समझे कि वह नाटक कर रहा है| कुछ देर बाद भी नहीं उठने पर उन्हें शक हुआ तो सभी ने उसे हिलाया लेकिन वह नहीं उठा| आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया| जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| बताया जाता है कि उसने शराब भी पी रखी थी|

कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत- डॉक्टर

डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट है| इस तरह के मामले में दिल अचानक काम करना बंद कर देता है और पल भर में व्यक्ति की मौत हो जाती है| इस घटना के बाद विवाह समारोह में मातम छा गया| जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद  युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया|