शहरी बाबू गाने पर रोहित-श्रेयस-शार्दूल का डांस:अनोखे अंदाज में टी-20 कप्तान ने श्रेयस को दी डेब्यू शतक की बधाई

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किया है। श्रेयस के शतक के बाद उन्होंने एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें वो, अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ 'शहरी बाबू' सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। वीडियो के साथ रोहित शर्मा ने कैप्शन देते हुए लिखा है, 'बहुत बढ़िया श्रेयस अय्यर. हर सही मूव (कदम) के लिए'
Comments (0)