शहनाज गिल और जस्सी गिल का गाना ‘कह गई सॉरी’ हुआ रिलीज

बिग बॉस फेम शहनाज गिल का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है। शहनाज गिल और जस्सी गिल का ब्रेकअप सॉन्ग ‘कह गई सॉरी’ रिलीज हो गया है।यह गाना काफी इमोशनल करने वाला है| गाने की शुरुआत शहनाज और जस्सी की बातचीत से होती है जहां शहनाज जस्सी से ब्रेकअप करती हैं। एक दूसरे से अलग होकर दोनों ही काफी दुखी हैं| वीडियो में दोनों के इमोशन साफ तौर पर देखे जा रहे हैं।गाने के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
गाने में ज्यादातर वीडियो में जस्सी और शहनाज की फोटोस का इस्तेमाल हुआ है और इसका कारण यह है कि लॉक डाउन के कारण दोनों साथ में गाने की सूट नहीं कर सकते थे इसलिए अलग-अलग जितना शूट कर पाए उतना ही किया और फोटोस के साथ इस गाने को कंप्लीट किया।
इसके पहले बिग बॉस में पसंद की जाने वाली जोड़ी सिडनाज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना भी रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई।
Comments (0)