नाश्ते के विवाद में बीच-बचाव करने आए युवक का फूटा सिर

गुना। शहर के गुरुद्वारा चौराहे पर स्थित एक नाश्ते की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक में पैसे को लेकर विवाद हो गया| विवाद इतना बढ़ गया कि दोनेां पक्षों में मार-पीट शुरू हो गयी| मार-पीट होते देख वहीं खड़े एक युवक ने बीच-बचाव की कोशिश की| इस बीच युवक को सिर में गहरी चोट लग गयी| इससे उसका सिर फट गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस कर्मी भी आ गये| दोनों पक्ष पुलिस से भी उलझ गये| पुलिस हंगामा करने वाले लोगों को सिटी कोतवाली उठा लाई|
क्या है पूरा मामला
रविवार सुबह 11 बजे गुरुद्वारा चौराहे के सामने लगे नाश्ते के ठेले पर कुछ लोग नाश्ता करने आए। नाश्ता करने के बाद ग्राहक और दूकानदार में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गयी| मारपीट होता देख वहीं खड़े एक युवक बीच-बचाव करने पहुंच गया| बीच-बचाव करने पहुंचे युवक के सिर में गंभीर चोट आई| खून से लथपथ युवक को देख उसके परिजन भड़क गये| घटना की जानकारी होने पर वहां पहुंचे पुलिस कर्मीयों से भी झड़प हो गयी| झगडा कर रहे लोगों को पुलिस सिटी कोतवाली उठा लायी और पूछताछ कर रही है|
Comments (0)