लाख की 2 घोड़ियों दुल्हे की बग्घी पर गिरा बिजली का तार, 6 की मौत

लाख की 2 घोड़ियों दुल्हे की बग्घी पर गिरा बिजली का तार, 6 की मौत

इंदौर मध्यप्रदेश| बारात निकलने से पहले बग्घी पर बिजली का तार गिरने से दो घोड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी। बग्घी पर सवार युवक करंट के झटके से दूर जाकर गिरा| उसके हाथ में चोट आई है। दोनों घोड़ियों की कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है। घटना शहर से 18 किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना इलाके के हशाखेड़ी गांव की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्युत कार्यपालन मंत्री ने जांच करने के आदेश दिए हैं।

घोड़ियां और बग्घी इंदौर के विमल राठौर की थीं। हशाखेड़ी में शाकिर शेख के परिवार के घर में शादी थी। ऑर्डर मिलने पर बग्घी को वहां भेजा गया था। बारात उठने की तैयारियां चल रही थीं। अचानक बिजली का तार टूटकर बग्घी पर गिरने से दोनों घोड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी| बग्घी पर सवार युसूफ करंट के झटके से दूर जाकर गिरा। उसे अस्पताल ले जाया गया। हाथ में फ्रैक्चर बताया गया है।

ग्रामीण विद्युत कार्यपालन मंत्री अभिषेक ने आश्वासन दिया कि यदि बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आई तो बग्घी मालिक को घोड़ियों की मौत से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाएगा।

विरासत में मिला पेशा
विमल बताते हैं कि पिता भेरुलाल ने उन्हें अच्छे घोड़ों की पहचान करना सिखाया था। 65 साल से उनका परिवार इस पेशे से जुड़ा है। चार पीढ़ियां गुजर चुकी हैं| वर्तमान में उनके पास 16 घोड़ी और 8 बग्घियां थी। दो की मौत होने पर अब 14 घोड़ी बची हैं। विमल के अनुसार, इस तरह का हादसा पहली बार हुआ है।