सरकारी जमीन पर किया कब्ज़ा, पुलिस ने प्रशासन को लिखी चिठ्ठी

शहडोल| कोयलांचल में धनपुरी निवासी पप्पू टोपी और राजू एक करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानें चला रहे थे| प्रशासन द्वारा इन ठिकानों पर बुलडोजर चलाने के बाद अब अन्य कबाड़ कारोबारियों के साथ बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए तैयारी की जा रही है। कबाड़ कारोबार से जुड़े बड्डे जैन और दादू सिंह के कब्जे वाली जमीन की नाप-जोख के लिए एसपी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कबाड़ कारोबारियों के अवैध ठिकानों पर कार्रवाई की थी। ये कारोबारी अपने रसूख के दम पर अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर कबाड़ का कारोबार करने के साथ दुकानें भी तैयार कर ली थी। पुलिस और प्रशासन की टीम अब अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की तैयारी में है। एक माह पहले कबाड़ कारोबारियों के एक वाहन ने बाइक चालकों को टक्कर मार दी थी। कार्रवाई करते समय अन्य आरोपियों के साथ बड्डे जैन और पप्पू टोपी का भी नाम सामने आया था।
लीज पर लेने की चर्चा
रसूख के दम पर अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकारी भूमि की लीज पर लेने की खबर चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने अभयदान देते हुए कबाड़ कारोबारी को यह भूमि लीज दे दी थी। जिसकी जाँच अधिकारी नाप-जोख कर रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।
Comments (0)