3 साल का बेटा बोला- ये मम्मी है, पापा ने मारा

पुलिस ने पूछा किसने मारा तो बोला पापा ने

3 साल का बेटा बोला- ये मम्मी है, पापा ने मारा

सतना में एक महिला की उसके ही पति ने अपने मासूम बेटे (3 साल) के सामने हत्या कर दी। फिर हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। बेटा रोते-रोते 200 मीटर दूर सिंहवाहिनी मंदिर में सो गया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को बच्चा लावारिस हालत में मिला तो शक हुआ। महिला DSP और TI ने मासूम बच्चे को गोद में लेकर शव के पास पहुंचे और प्यार से पूछा कि ये कौन है, इस पर मासूम ने कहा- यह मां है। पुलिस ने पूछा कि किसने मारा है। इस पर उसने कहा कि पापा ने।

जिले की अमदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रैगवा में सिंहवाहिनी मंदिर के पास मंगलवार दोपहर अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव से 500 मीटर दूरी पर एक बोलेरो और कार क्षतिग्रस्त भी मिले हैं। देर शाम तक मैहर DSP हिमाली सोनी और अमदरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। प्रथम दृष्ट्या महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने बोलेरो की जांच की तो उसमें बच्चे के जूते, महिला की टूटी चप्पल और चूड़ियां मिलीं। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।