नशे की बढती लत ने गिरोह का अपराध बढाया

5 बाइक समेत इलेक्ट्रानिक सामान भी हुए जब्त

नशे की बढती लत ने गिरोह का अपराध बढाया

कहते है  जब नशा कुछ इस कदर बढ़ जाए तो नशेडी  अपराधो के समुद्र में कितना गहरा  कब चला जाये  यह कह पाना कठिन है जी हा  नशे की शौक पूरा करने के लिए ऐसे गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ,पकड़े गए आरोपियों के पास से छह मोटरसाइकिल 3लाख 20हजार के इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ-साथ धारदार हथियार बरामद किया गया

  खबर है सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंत चौकी में एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिसने पिछले काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय होकर मोटरसाइकिल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर बेचने के बाद नशे का शौक पूरा करते थे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पांच मोटरसाइकिल और  3 लाख 20 हजार रुपए  बरामद हुए है ,

अनुमानित कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान को  जप्त किया गया है आरोपियों के पास से तलवार सहित कई धारदार औजार भी बरामद किया है पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है

और इनके अपराध के तार कहा तक फैले है इसकी पड़ताल की जा रही है