10 सालों से बन रही NH39 का दूसरी बार फिर भूमि पूजन

331 करोड 16 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क

10 सालों से बन रही NH39 का दूसरी बार फिर भूमि पूजन

10 सालों से बन रही NH39 का दूसरी बार फिर भूमि पूजन सांसद रीति पाठक ने देवसर में किया है अब यह रोड़ तिरुपति बालाजी बुढार की कंपनी 331 करोड 16 लाख रुपए की लागत से बनाऐगी।  इसके साथ ही अब आम लोगों को एक बार फिर लंबे समय से रुकी हुई यह रोड बनने की उम्मीद जग गई है। भूमि पूजन के दौरान सांसद रीति पाठक ने कहां की बहुत प्रयास के बाद यह फोरलेन की मंजूरी मिली है इस रोड की वजह से कई बार आलोचना का भी सामना करना पड़ा है ऐसे में घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठेकेदार वर्क आर्डर की शर्तों के मुताबिक काम करें और तय समय सीमा पर काम को पूरा करें किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वैसे था तो यह कार्यक्रम भूमि पूजन का लेकिन इस दौरान पूर्व कंपनी में काम किए हुए करीब 200 से ज्यादा लोग सांसद से गुहार लगाई कि पूर्व की कंपनी पर आरोप लगाया कि उनके काम का भुगतान किए ही कम्पनी  यहां से चली गई है। संसद ने मामले की जांच के बाद कही है अब ऐसा लगने लगा है कि लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है और अब रोड पूरी तरह से बन जाएगी और जिसके बाद जनता को सहूलियत होगी  सांसद रीती पाठक ने साफ लहजे में कह दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ठेकेदार वर्क आर्डर की शर्तों के मुताबिक काम करें और तय समय सीमा पर काम को पूरा करें |