20 की उम्र में करोड़ो का टर्नओवर करता है चायवाला

MBA चायवाला नाम से बनाया ब्रांड

20  की उम्र में करोड़ो का टर्नओवर करता है चायवाला

आज मध्य प्रदेश के छोटे से गांव मालवा का रहने वाला प्रफुल्ल बिल्लोरे जो छोटी सी उम्र में ही बड़े कीर्तिमान हासिल कर लिया है , जो आज की युवा पीढ़ी का एक पथ प्रदर्शक बन चुका है , बड़े-बड़े लोग इस छोटे प्रफुल्ल से बहुत कुछ सीख रहे हैं, जिसने महज 20 साल की उम्र में ही करोड़ों का टर्नओवर अपने व्यवसाय में करके देश के युवा पीढ़ियों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है , आपको बता दे यह लड़का छोटी उम्र में ही अहमदाबाद के फुटपाथ पर चाय की टपरी डाली, और कठिन परिश्रम किया इसका परिणाम आज 5 साल बाद एक ब्रांड एमबीए चायवाला बनकर निकला |

शुरुआती दौर में इस परिश्रमी लड़के के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए , गांव से निकलकर आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रफुल्ल बिलोरे ने अहमदाबाद चुना,  जहां जीमेट और कैट की तैयारी करने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में पढ़ाई कर किसी कंपनी में अच्छे पैकेज की नौकरी का सपना देखा था मन में बहुत कुछ अपना करने की चाहत ही लेकिन यह नहीं हो सका उसकी जिंदगी की कहानी किसी मूवी से कम नहीं है टपरी डालने पर दूसरे चाय वालों ने उसकी पिटाई तक की |

बीकॉम पास प्रफुल्ल के  ठेला लगाने पर दोस्तों रिश्तेदारों ने मजाक बनाया लेकिन आगे बढ़ने की जिद्द उन्हें वह बुलंदी दे दी जहां पहुंचने का ख्वाब हर युवा के मन में होता है अहमदाबाद की गलियों में चाय की टपरी डालने से गुंडों ने पीटा, सामाजिक और पारिवारिक ताने भी सुने, लेकिन सभी को दरकिनार करते हुए आज प्रफुल्ल बिल्लोरे एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जिसका देश के 22 शहरों में खुद का ब्रांच है और आपको जानकर यह हैरानी भी होगी कि आज मध्यप्रदेश के छोटे से गांव से निकलकर प्रफुल्ल बिलोरे की चाय का व्यवसाय अब लंदन में शुरू होने जा रहा है , शुरुआती दौर में प्रफुल्ल बिल्लोरे महज 8 हजार रूपयो से अपने व्यवसाय की शुरुआत की , पिता से झूठ बोलकर इंटरनेशनल कोर्स के नाम पर पैसे लिए और उस पैसे से चाय का ठेला डाला , और अपनी काबिलियत से देश का एमबीए चायवाला ब्रांड बन गया |