26 बुलेट के साथ अब खाकी वर्दी मध्यप्रदेश में भ्रमण करेगी

बुलेट पर सवार होकर एमपी के 16 जिलों में जाएंगे

26 बुलेट के साथ अब खाकी वर्दी मध्यप्रदेश में भ्रमण करेगी

देश प्रेम का संदेश लेकर अब खाकी वर्दी मध्यप्रदेश में भ्रमण करेगी , इसके लिए पुलिस जवानों को एक-एक बुलेट दी गई है. पुलिस जवान बकायदा बुलेट पर सवार होकर एमपी के 16 जिलों में जाएंगे.अपनी इस यात्रा के दौरान पुलिस के ये जवान सामूहिक रूप से 26 बुलेट पर सवार होकर निकलेंगे एक साथ निकलेंगे. फिर हर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. आपको बता दें पुलिस ट्रेनिंग स्कूल एमटी एसपी भरत भूषण राय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुलेट पर पुलिस के जवान प्रदेश के 16 जिलों में भ्रमण करेंगे. इस दौरान जिलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके अलावा जिलों में पुलिस फोर्स की मदद से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. आजादी के पैगाम के साथ पुलिस लोगों के बीच संदेश देगी. भोपाल से बुलेट लेकर जवान अलग-अलग शहरों से गुजरेंगे. इसका समापन भी भोपाल में ही होगा.
एक बुलेट पर दो जवान रहेंगे. इसके अलावा जब सामूहिक रूप से 26 बुलेट सड़क पर चलेंगी उस दौरान एक पायलट गाड़ी और एक एंबुलेंस भी साथ चलेगी. सुरक्षा को देखते हुए यह सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. सभी जवानों को उनकी बुलेट दे दी गयी है. रात के समय बुलेट नहीं चलाया जाएगा. अंधेरा होने पर ये जवान रुक जाएंगे. नाइट स्टे के दौरान तमाम व्यवस्था जिला फोर्स की रहेगी. इस संबंध में सभी को दिशा निर्देश दे दिये गए हैं |