सगाई के नाम पर SI करता रहा रेप ,बोला शादी तो होगी ही,FIR दर्ज

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBPF) के SI ने भोपाल की रहने वाली लड़की से लगभग एक महीने तक रेप करता रहा | इसके बाद उसने लड़की को शादी करने से मना कर दिया| लड़की की दोस्ती सोशल मीडिया से हुई थी | आपको बता दे कि लड़की के घरवाले ने दोनों की सगाई भी करा दी थी| आरोपी जवान ने लड़की का रेप भोपाल के अलावा उज्जैन में भी किया. लड़की ने चूनाभट्टी पुलिस थाने में मंगेतर के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
जानकारी के मुताबिक, लड़की की उम्र 27 साल है और वह चूनाभट्टी इलाके में किराए के मकान में रहती है. वह प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करती है. सोशल मीडिया पर 31 साल के आदर्श कुमार नामदेव से करीब 9 महीने पहले लड़की की दोस्ती हुई थी. आरोपी लड़की से मिलने पहली बार भोपाल आया. दोनों ने एक होटल में मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया. लड़की के मुताबिक, आरोपी ने 6 जुलाई को पहली बार उसका रेप किया. उसने लड़की से कहा कि जब शादी होने ही वाली है तो ये सब गलत नहीं. आरोपी ने भोपाल में उसके रूम और होटल में बलात्कार किया |
युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि मंगेतर ने शादी के बहाने उसका एक महीने तक बलात्कार किया. इसके बाद वह दिल्ली चला गया और वहां जाकर शादी से इनकार कर दिया.
लड़के ने शादी के लिए मांगे रुपये
युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि मंगेतर ने शादी के बहाने उसका एक महीने तक बलात्कार किया. इसके बाद वह दिल्ली चला गया और वहां जाकर शादी से इनकार कर दिया. उसने कहा कि उसे शादी करने के लिए रुपए चाहिए. चूनाभट्टी पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस संबंध में ITBPF को पत्र भी लिखेगी.
Comments (0)