CM शिवराज सिंह ने कलेक्टर को लगाया फोन और कर दिया अफसर को सस्पेंड
5 दिनों में CM शिवराज का 50 से ज्यादा बैठक

नये साल में CM शिवराज सिंह एक्टिव मोड में दिखे और समीक्षा बैठकों में उनके सख्त तेवर देखने को मिले , सोमवार से 5 दिन तक चलने वाली 50 से ज्यादा बैठकों के पहले दिन ही भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त अधिकारियों को मुख्यमंत्री की नाराजगी का शिकार होना पड़ा. शिवराज सिंह चौहान ने बीच बैठक में जिले के कलेक्टर को फोन लगाकर और भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए. बाकी अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है|
दरअसल शिवराज सिंह चौहान विदिशा- सिरोंज में कन्या विवाह / निकाह योजना में गड़बड़ी से नाराज थे. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिन भर अलग अलग विभागों की समीक्षा बैठक की. बैठक के आखिर में श्रम विभाग की समीक्षा थी. सीएम ने बैठक के बीच में ही कलेक्टर विदिशा उमाशंकर भार्गव को फोन लगाया और फोन पर सीईओ जनपद सिरोंज शोभित त्रिपाठी को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए
5 दिन में 50 बैठकें
सोमवार से शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला अगले 5 दिन तक लगातार चलेगा. माना जा रहा है कि बैठकों के दौरान नतीजे संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. और दोषी अधिकारियों पर गाज गिरना भी तय है.
Comments (0)