पिकप के सामने आने वालों को रौंद देते

शहडोल जिले में दबंग कबाड़ी सक्रीय

पिकप के सामने आने वालों को रौंद देते

शहडोल जिले के बुढार में कबाड़ियों के हौसले इतने बुलंद है की चोरी का कबाड़ लेकर जा रहे दबंग कबाड़ी सामने आ रहे लोगो को रौंदते हुए निकल जाते है। ऐसा ही एक मामला जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बाइक में सवार होकर दुकान जा रहे 2 सगे भाइयो को चोरी का कबाड़ ले कर जा रहे पिकअप चालक ने बाइक सवार को रौंदते हुए कई मीटर तक घसीटा, जिससे दोनों भाइयों को गभीर चोटे आई , जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही धनपुरी पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 सगे भाई अभय राय व विकास राय धनपुरी ओसीएम स्थित चाय नाश्ते की दुकान जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार चोरी का कबाड़ लोड कर आ रहे पिकअप वाहन ने बाईक सवार दोनो भाइयो को जोरदार ठोकर मारी और लगभग 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. मामले की जानकारी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुच कबाड़ लदा पिकअप जप्त कर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। आपको बता दे कि शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी में कई एसईसीएल की कोयला खदाने संचालित है। जहां क्षेत्र में सक्रिय कबाड़ी उन कोयला खदानों में रखे लोहे के कबाड़ की साठगांठ से चोरी करते है। चोरी का कबाड़ लेकर जाने के दौरान जो भी सामने आता है उसे रौंदते हुए निकल जाते है।