विधायक की दबिश,स्कूल में नदारत मिले शिक्षक व छात्र

स्लीमनाबाद तहसील के प्राथमिक शाला खिरवा पहुंचे विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, अव्यवस्था देख वीडियो जारी कर सीएम से पूछे सवाल.
कटनी. स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत धरवारा संकुल के प्राथमिक शाला खिरवा में गुरुवार दोपहर बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो स्कूल में अव्यवस्था देखकर अचंभित रह गए। यहां पदस्थ दो शिक्षकों में एक भी मौके पर नहीं मिले। शिक्षक नहीं थे तो बच्चे भी स्कूल में नहीं मिले। मौके से ही विधायक ने वीडियो बनवाकर स्कूल की अव्यवस्था दिखाई। वीडियो में ही सीएम से सवाल करते हुए बोले कि मैं मुख्यमंत्री से पूछता हूं कि क्या इसी तरह के माहौल में बच्चों की पढ़ाई होगी।
Comments (0)