सरकारी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का दायित्व : सीएम शिवराज चौहान|

मुरैना| मुरैना जिले के सगोरिया गांव में बूथ विस्तारक बैठक में शामिल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं को गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि मुरैना में प्रधानमंत्री सम्मान निधि से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन उसकी तुलना में मुख्यमंत्री सम्मान निधि कम लोगों को मिल रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि सरकारी योजनाओं से प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराते रहें, जिससे हर व्यक्ति तक सरकार का लाभ पहुंच सके। साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन भी ठीक से हो सके।
बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश का यह एक ऐसा बूथ है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पहुंचे हैं। कार्यकर्ता हर माह के अंतिम शनिवार या रविवार को एक बैठक जरूर करें, जिससे पार्टी का विस्तार जारी रहे। उन्होंने कहा कि जब बूथ स्तर पर कार्यकर्ता बैठते हैं और मिलते हैं तो उनके बीच में सामंजस्य बनता है और पार्टी के विस्तार को लेकर कई योजनाएं भी बनती हैं। मुख्यमंत्री, भाजपा कार्यकर्ता संतोषीलाल धाकड़ के घर पहुंचे और भोजन किया। गांव में पीएम आवास योजना के हितग्राही बनवारी लाल गिरी के घर जाकर चर्चा की और उनका नव निर्मित पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
Comments (0)