सूअर और बाघ के बीच हुए संघर्ष का विडियो हुआ वायरल

सूअर और बाघ के बीच हुए संघर्ष का विडियो हुआ वायरल

मध्यप्रदेश| प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में एक बाघ और जंगली सूअर के बीच हुए संघर्ष का विडियो खूब वायरल हो रहा है| जान बचाने के लिए सूअर काफी देर तक बाघ से संघर्ष करता रहा लेकिन अंत में उसे अपनी से जान हाथ धोना पड़ा। घटना कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।

घटना पेंच नेशनल पार्क के करमाझिरी रेंज की है। जहाँ घुमने आए पर्यटकों में ही किसी ने जंगली सूअर और बाघ के बीच हुए संघर्ष का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में सूअर आखिरी समय तक बाघ से संघर्ष करता दिखा, लेकिन अंत में हार गया|

पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी जारी

नए साल के बाद से पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है| ऑनलाइन बुकिंग में वेटिंग चल रही है| इसीलिए पर्यटकों को ऑफ लाइन भी टिकिट लेना पड़ रहा है।