नयी पहल, शादी में पौधे गिफ्ट करके दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

नयी पहल, शादी में पौधे गिफ्ट करके दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

रतलाम| शहर से लेकर गाँवों तक शादियों में आने वाले मेहमानों को महंगे रिटर्न गिफ्ट देने की एक परंपरा बन गई है| रतलाम के तीतरी गांव में एक नई शुरुआत करते हुए पाटीदार परिवार ने शादी में आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पीपल के पौधे भेंट किए। और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया|

रतलाम के हेमंत पाटीदार दुबई में नौकरी करते हैं| लॉकडाउन के दौरान हेमंत दुबई में ही फंस गए थे। कोरोना काल में लोगों को अक्सीजन से तड़पता देख हेमंत ने पर्यावरण संरक्षण हेतु प्राणवायु देने वाले पीपल के पौधे वितरित करने का संकल्प लिया| हेमंत ने यह बात पिता भेरुलाल पाटीदार को बताई तो वे तैयार हो गए। दूल्हे हेमंत और दुल्हन कृष्णा की शादी संपन्न होने के बाद शादी में आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पीपल के पौधे भेंट किए गए।

कोरोनाकाल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर यह विवाह समाज के लिए एक मिसाल बन गया है। जिसकी चर्चा अब क्षेत्र में जोरों पर है। परिवार ने 300 से ज्यादा पीपल के पेड़ मेहमानों को गिफ्ट किए है ताकि लोग इसे अपने घरों और आसपास लगाकर पर्यावरण संरक्षण कि पहल करें। शादी के पूर्व दूल्हा-दुल्हन ने भी स्वयं के घर पर पौधारोपण किया।

कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर मचे हाहाकार से सबक लेते हुए, पाटीदार परिवार ने शादी में पौधे गिफ्ट करने की पहल शुरू की है। दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे मेहमान भी इस नई मुहिम से खुश नजर आए और इस पहल की तारीफ करते दिखाई दिए।

शादी में पहुंचे रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी इस प्रयास से प्रभावित हुए और पाटीदार परिवार की पहल की प्रशंसा की।