रीवा में एक और आउटसोर्स कर्मचारी की मौत
परिजनों को 8 लाख सहायता राशि देने का आश्वासन

मध्य प्रदेश के रीवा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, रीवा के मऊगंज सब डिविजन का ऑउटसोर्स कर्मचारी अनिल गुप्ता 11 केवी के करंट से मेंटिनेंस करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें कर्मचारी की जान चली गई, जिससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मऊगंज के पास मुदरिया मोड़ हाईवे पर चक्का जाम कर दिया जिसकी जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी को हुई तो वह तत्काल मुदरिया मोड पहुंचे| विभाग के द्वारा ₹4 लाख की आर्थिक मदद की जा रही थी वहीं क्षेत्रीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ₹8 लाख मदद के आश्वासन पर परिजनों ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज पोस्टमार्टम के लिए ले गये |
आपको बता दें कि पूर्व में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा और नेताओं द्वारा कई बार मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन पत्र के माध्यम से आगाह किया गया कि आउटसोर्स कर्मचारियों की जान को हर समय खतरा रहता है उनके लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं लेकिन इस बार मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा आज एक कर्मचारी को अपनी जान देकर चुकाना पडा ।
Comments (0)