कोरोना काल के बाद कागज नगरी मे दुर्गा पंडालों मे बने भव्य झांकिया
शहडोल में दुर्गा पांडाल बने आकर्षण का केंद्र

कोरोना काल के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद शहडोल जिले के कागज नगरी मे जगह जगह दुर्गा पंडाल सजाए गए. जिसमे शासन के निर्देश के बाद दुर्गा प्रतिमा रखी गई वही कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है वही इस नवरात्री मे लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है जहा दुर्गा पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है , शहडोल जिले में कागज नगरी के गोल्डन मोहल्ला मे महल का रूप दिया गया है , जिसे सजाने और झांकी बनाने के लिए बाहर से कलाकार आते है .वही इस पंडाल को देखने के लिए जिले के कोने कोने से भक्त पहुचते है |
Comments (0)