सिंगरौली में वाहन चालक की रफ्तार का कहर बढ़ा
एक्सयूवी कार और पल्सर बाइक की आमने सामने भिड़ंत

सिंगरौली जिले में रफ्तार का कहर दिन प्रतिदिन इस कदर बढ़ता जा रहा कि आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का शिकार यहां के आम जन लोग हो रहे हैं आलम यह है कि जिले में हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। गौरतलब हो कि जिले में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है जिले में युवा पीढ़ी वाहनों को लेकर इतने तेज रफ्तार में चल रहे कि इन पर लगाम लगा पाना किसी के लिए बड़ा मुश्किल होता जा रहा है यहां तक की कई बार इन्हीं तेज रफ्तार वाहनों के कारण निर्दोषों लोगो की मौत हो रही है ऐसा ही मामला कल दोपहर जिला न्यायालय के सामने देखने को मिला जहां एक्सयूवी कार और पल्सर मोटर बाइक में आमने-सामने भिड़ंत होने पर बाइक पूरी तरह एक्सयूवी कार के नीचे घुस गई हालांकि गनीमत यह रही कि चालक गंभीर रूप से केवल घायल हुआ है जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर में स्थानीय लोगों द्वारा पहुंचाया गया |
Comments (0)