आज रीवा में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत

अंतिम जनवरी तक कोरोना का पिक काल बना रहेगा

आज रीवा में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत

आज रीवा में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत की पुष्टि हुई है जिसमे युवक की मौत कोरोना संक्रमण से बताया जा रहा है वही युवक की उम्र 35 वर्ष थी , आपको बता दे एक दिन पूर्व ही जिला अस्पताल से संजय गांधी अस्पताल में युवक को रेपर किया गया था , वही रीवा स्वास्थ्य अधिकारी बीएल मिश्र का कहना है की मृतक युवक की हालत उतनी गंभीर नही थी फिर भी कोरोना से उसकी मौत हुई है इसलिए कोरोना के नियमो का पालन करना बहुत जरुरी है स्वास्थ्य अधिकारी ने सचेत करते हुए बताया की अंतिम जनवरी तक कोरोना का पिक काल बना रहेगा इसलिए नियमो का पालन करे और लापरवाही बिलकुल न करे ,रीवा जिले में यह कोरोना से तीसरी लहर की पहली मौत हुई है |