ऑडियो वायरल के बाद एसपी ने आरक्षक को किया निलंबित
नईगढ़ी थाने में पदस्थ आरक्षक का ऑडियो वायरल

नईगढ़ी थाने में पदस्थ आरक्षक रवि शंकर द्विवेदी और अवैध शराब के कारोबारी के बीच हुई बातचीत में वायरल हुआ ऑडियो खाकी वर्दी पर सवाल खड़े कर रहा है। वायरल ऑडियो से पता चलता है कि नईगढ़ी थाने की पुलिस और अपराधियों के बीच लंबी सांठगांठ थी और इसी शहर पर अवैध कोरेक्स गांजा शराब और अवैध हथियार का कारोबार नईगढ़ी क्षेत्र में फल फूल रहा था जो क्षेत्र की शांति के लिए घातक था। इस ऑडियो के बारे होने के बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया। पूरे मामले में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी आज रीवा एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले में कार्यवाही संबंधित ज्ञापन सौंपा। कुंज बिहारी तिवारी का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस बल आरक्षक बल्कि जितने भी अपराधी सम्मिलित थे उन सभी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए साथ ही निलंबन के बजाय ऐसे वर्दी धारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए जो अपनी वर्दी के दम पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।
Comments (0)