जीवित पिता को मृत घोषित कर, पुत्र ने हड़पी संपत्ति, हुआ गिरफ्तार

जीवित पिता को मृत घोषित कर, पुत्र ने हड़पी संपत्ति, हुआ गिरफ्तार

रीवा| पड़रिया निवासी अजय शुक्ला ने संपत्ति हड़पने के लिए अपने पिता रामायण शुक्ला को सुनियोजित तरीके से मृत घोषित कर दिया| इसके लिए आरोपी ने अपने पिता की फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर ग्राम पंचायत बधवा द्वारा सचरा बनावाया| जिसमें पिता के नाम के आगे मृतक लिख दिया| 21 अक्टूबर 2022 को फरियादी रामायण शुक्ला द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया| न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया| आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है|

शिकायती आवेदन में पिता ने बताया की उसके पुत्र ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन बेच दिया तथा फर्जी दस्तावेज में आरोपी पुत्र ने मुझे मृत घोषित कर दिया है| जबकि मैं जीवित हूँ|

शिकायत मिलने पर रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की| पुलिस ने तहसील कार्यालय से मंगाए गये दस्तावेज में पाया कि शपथ पत्र में आरोपी पुत्र ने अपने पिता को मृत बताया है तथा सचरा में भी पिता के नाम के आगे मृतक लिखा है| कूटरचित दस्तावेज में छेड़खानी होने के शक में पुलिस ने जाँच में पाया कि संपत्ति की लालच में आरोपी पुत्र ने पिता को मृत घोषित कर दिया था|

“संपत्ति की लालच में पुत्र ने अपने पिता को मृत घोषित कर दिया| आरोपी कूटरचित दस्तावेज में अपने पिता को मृत बताते हुए पिता की संपत्ति हड़पने का प्रयास किया| आरोपी पुत्र को जेल भेज दिया गया है|”.... पुष्पेन्द्र यादव, थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान