शहडोल में काले हीरे का काला कारोबार

36 लाख से अधिक का कोयला व जप्त गाड़ी की बताई जा रही है कीमत

शहडोल में काले हीरे का काला कारोबार

शहडोल जिले में संचालित कोयला खदानों से कोयला की हेराफेरी कर नंबर प्लेट बदलकर कोयला परिवहन करते एक ट्रेलर को अनुपपुर जिले की चचाई पुलिस ने पकड़ा है।  अवैध कोयले से लदे ट्रेलर को पकड़कर गाड़ी चालक व गाड़ी मालिक सहित 3 अन्य लोगो के खिलाफ  कार्यवाही करते हुए कोयले से लदा ट्रेलर जप्त कर लिया है । जप्त कोयला व ट्रेलर की कीमत लगभग 36 लाख रुपए बताई जा रही है । इस तरह से नबर प्लेट बदलकर हेराफेरी कर काले हीरे काला कारोबार का यह कोई पहला मामला नही है बल्कि इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है।   शहडोल जिले के SECL सोहागपुर अंतर्गत संचालित खैरहा अंडर ग्राउंड कोयला खदान से कोयला लोडकर बिलासपुर की ओर जा रहे कोयले से लदे ट्रेलर को अनूपपुर जिले की चचाई पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए कोयले से  ट्रेलर के पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका, जिससे संदेह होने पर पूछताछ किया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए , फर्जी तरीके से  गाड़ी के नंबर प्लेट बदलकर कोयला परिवहन किया जा रहा था  काले हीरे का काला कारोबार का यह पहला मामला नही बल्कि इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है। कड़ी सुरक्षा के बीच SECL कोयला खदान से कोयला लोडकर कर बाहर परिवहन किये जाने से SECL प्रवंधन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। आधुनिकता के इस दौर में कड़ी सुरक्षा के बीच एक ढेला कोयला भी कोयला खदानों से बाहर निकलना असंभव है।  फिर इतने बड़े पैमाने में कोयला नंबर प्लेट बदलकर निकल जाना , कही और इशारा करता है।