मुख्यमंत्री का ऐलान : शाहगंज बनेगा प्रदेश के निकायों के लिए माडल

सीहोर| शाहगंज दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां के विकास कार्यों को देखकर बहुत खुश हुए| उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य नगरीय निकाय को यहां से सीखना चाहिए कि सरकार द्वारा दिए गये पैसे से कैसे मकान बनाए जाते हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान शाहगंज में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में 36 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान 30 करोड़ 05 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा 6 करोड़ 65 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाहगंज से प्रस्थान कर पिपलिया, सरदारनगर, हिंगनासार, नारायणपुर एवं मछवाई होते हुए डोबी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चौहान डोबी से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे
इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन तथा लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान शाहगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 797 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 07 करोड़ 97 लाख रूपए प्रथम किश्त की राशि स्थानांतरित की। निकाय क्षेत्र के अंतर्गत 1 करोड 21 लाख रूपए की लागत से अटल चौराहे पर स्व. अटल प्रतिमा के स्थापना के लिए निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। शाहगंज में मेन रोड पर 02 करोड़ 33 लाख की लागत से तीन स्वागत द्वार के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। बकतरा रोड पर शिव द्वार, भोपाल रोड पर विंध्यांचल द्वार और बुदनी रोड पर नर्मदा द्वार बनाया जायेगा|
Comments (0)