सीधी यातायात पुलिस हुई सख्त
16 के विरूद्ध चालानी कार्यवाई

सीधी जिला मुख्यालय में नियम विरूद्ध ढंग से धमाचौकड़ी मचाने वाले सैकड़ो आटो रिक्सा चालको के विरूद्ध चालानी कार्रवाई एवं उचित समझाइस के बाद अब कल्याणी पाल यातायात प्रभारी द्वारा मुहिम के तहत सडक़ो एवं फुटपाथ पर दुकान सामान एवं बोर्ड रखने वालों के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के मुख्य सडक़ो साहित ऐसी सकरी गलियॉ जहॉ लापरवाही के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, उन स्थलों का निरीक्षण कर उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों को ताक में रखने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत 16 आरोपियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गयी तो 34 पुलिस एक्ट के तहत 12 आरोपियों का चालान जिला न्यायालय में पेश किया गया। बाधा रहित, सरल सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा शहर के बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर सडक़ में अव्यवस्थित खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि शहर के बाजार क्षेत्र में अक्सर लोग अपने दो पहिया व चार पहिया वाहन सडक़ में अव्यवस्थित रूप से खड़ा कर खरीददारी करने चले जाते हैं, सडक़ में वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है और लोग परेशान होते हैं।
Comments (0)