भारत ने गवाई विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी

भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी खो दी. भारत राष्ट्रीय महासंघ मेजबानी की फीस नहीं भर सका जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है.
एआईबीए ने एक बयान में कहा,‘भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी की फीस नहीं भर सका, जिससे एआईबीए ने करार तोड़ दिया.भारत को अब करार रद्द होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा.’
बता दे भारत में यह टूर्नामेंट पहली बार होने वाला था. लेकिन मेजबानी खोने के बाद अब यह सर्बिया के बेलग्राद में होगा. एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा,‘सर्बिया खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए हर तरह से बेहतरीन आयोजन में सक्षम है.’ मुस्ताहसेन ने कहा है कि यह चैम्पियनशिप अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद आयोजित की जाएगी.
Comments (0)