हरबजन सिंह ने शेयर किया फनी हेयरकट लुक, कहा- कोरोना को कंफ्यूज करने के लिए दिया हेयरकट

लॉकडाउन के चलते पूरा देश अपने अपने घरों में है और सभी घर में अपना अच्छा समय बिता रहे है और पने मनोरंजन का साधन खुद ही ढूंढ निकाल रहे है| भारतीय क्रिकेटर भी अपना समय हर पर ही अपनी फैमिली के साथ बिता रहे है| आये दिन इन खिलाडियों से जुडी कुछ न कुछ खबर सुनने को मिलती है| इसी बीच भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए| सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले भज्जी ने एक फनी हेयरकट लुक शेयर किया है. इस तस्वीर को देखकर पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाएगा. दरअसल, हरभजन सिंह ने जिस हेयरकट का फोटो शेयर किया है, उसमें नाई एक शख्स के सिर के पीछे बिल्कुल चेहरे जैसा ही डिजाइन बना देता है.
इस मजेदार हेयरकट का डिजाइन देखकर पहली नजर में अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि आखिर शख्स का मुंह किस तरफ है. हरभजन सिंह ने इस फनी हेयरकट के डिजाइन का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. भज्जी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ कोरोना वायरस को कन्फ्यूज करने के लिए कि किस तरफ से आना है.'
Comments (0)