सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निपटारे में विदिशा रहा फिसड्डी, आया 10 वें पायदान पर

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निपटारे में विदिशा रहा फिसड्डी, आया 10 वें पायदान पर

विदिशा, मध्यप्रदेश| प्रदेश में विदिशा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निपटान में फिसड्डी रहा| कलेक्ट्रेट में मंगलवार को शिकायतों के पेंडेंसी पर समीक्षा बैठक में पाया गया कि महज 10 प्रतिशत शिकायतों का ही निपटान हो पाया है| जबकि प्रशासन पिछले तीन चार दिनों से प्रचार प्रसार कर रहा था कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निपटान बेहतर तरीके से हो रहा है। विदिशा शिकायतों के निपटान में 10 वें स्थान पर आया है|

कलेक्टर हर टीएल द्वारा विभिन्न माध्यमों से सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के निराकरण के निर्देश देने के बावजूद बेलगाम अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायतें दर्ज हो रही हैं जिससे जिले की छबि धूमिल हो रही है। विदिशा तहसील में सबसे ज्यादा विदिशा नगरपालिका की 278, दूसरे नंबर पर खाद्य विभाग 106 ,तीसरे नंबर पर राजस्व विभाग 72 और चौथे नंबर पर स्वास्थ्य विभाग की 20 शिकायतें दर्ज हैं| इनमें राजस्व विभाग की 7, स्वास्थ्य विभाग की 5, नगरपालिका की 23 और खाद्य विभाग की 2 शिकायतों का ही निराकारण किया गया है|