फिल्म की सूटिंग करने इंदौर पहुंचे थे विक्की कौशल, दर्ज हुआ मामला
किसी अन्य के बाइक के नंबर प्लेट का किया था फिल्म में उपयोग

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है| सुचना के अनुसर वो अपने बाइक के नंबर प्लेट पर किसी और के बाइक के नंबर प्लेट इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है | पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।अभिनेता विक्की कौशल सवारी करते देखे गए। उनके पीछे अभिनेत्री सारा अली खान बैठी हुई थी। इन दोनों की कई तस्बीरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है| फिल्म लुका छिपी 2 की शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता का दावा है की जिस नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया हैं वह नंबर प्लेट मेरा है, और ये मेरे बिना अनुमति के उपयोग किया गया हैं | शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म सिक्वेंस में इस्तेमाल किए गए वाहन संख्या का उपयोग बिना उनकी जानकारी के करना पूर्ण रूप से अवैध है। पुलिस स्टेशन में ज्ञापन दिया गया उसके बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी। वही FIR दर्ज होने पर सब इंस्पेक्टर राजेश सोनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें शिकायत मिली है पुलिस जांच कर रही है। जांच में देखा जाएगा कि नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध रूप से किया गया है अथवा नहीं। यदि मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का अवैध इस्तेमाल हुआ है तो अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments (0)