मेटाडोर ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर हुई मौत
चपेट में आने से बाईक चालक की मृत्यु

जहाँ लोग नए साल की खुशिया मना रहे थे वही एक मेटाडोर ने बाईक सवार को रौद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला अमलाई थाना अंतर्गत सोडा फैक्ट्री बम्बू गेट के पास का है . बीती रात 10 बजे मेटाडोर ने बाईक सवार अजय तांबे को पीछे से टक्कर मारी जिससे बाईक सवार अजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई,बताया जाता है कि अजय रात के समय अपने घर चचाई अमहाटोला की ओर जा रहा था सोडा फैक्ट्री के पास एक मेटाडोर ने अजय की बाईक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही बाईक सवार की मौत हो गई।जिसकी सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा थाना अमलाई को दी गई,मौके पर पुलिस ने गाड़ी व ड्राईवर को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की तो ड्राईवर ने बताया कि गाड़ी कोतमा के चोलना से लकड़ी ले कर सोडा फैक्ट्री जा रहा था,तभी रास्ते मे बाईक को ठोकर मार दी जिससे बाईक सवार मेटाडोर के पिछले चके की चपेट में आने से बाईक चालक की मृत्यु हो गई है।
Comments (0)