नया वर्ष साल 2022 एक परिवार के लिये कहर बन कर टूटा

बड़े भाई की पानी में डूबने से हुई मौत छोटे भाई ने लगाईं फांसी

नया वर्ष साल 2022 एक परिवार के लिये कहर बन कर टूटा

1 जनवरी को सभी अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे थे, ऐसा ही सोहागपुर थाने के कोतमा निवासी उपेन्द्र मिश्रा अपने 5 दोस्तों के साथ नरवार सोन नदी पिकनिक मनाने गए थे ,  नदी में सभी दोस्त नहा रहे थे , देखते ही देखते उपेन्द्र गहरे पानी जा पहुचा, वहां मौजूद उसके अन्य दोस्त जब तक उसे बचा पाते वह गहरे पानी मे डूब गया ,जिससे वह पानी मे डूबने से मौत हो गया, 1 दिन बाद अभी से कुछ देर पहले ही शिवेन्द्र का शव नदी के गहरे पानी से मिला है ।  गोताखोर की टीम कल से तलाश में जुटी थी ।  वही उपेन्द्र के मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार सदमे में चला गया, बड़े भाई उपेन्द्र की मौत की खबर छोटे भाई शिवेन्द्र  बर्दास्त नही कर पाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया , उपेन्द्र और शिवेन्द्र भाई कम दोस्त ज्यादा थे , दोनों एक दूसरे के बिना रह नही पाते थे, हर दुख सुख साथ बांटते थे, शायद यही कारण रहा कि भाई कम दोस्त की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर पाया और मौत को गले लगा लिया,  तो वही इन दोनों से बड़े एक और  भाई सुदीप जो की जिले के खैरहा थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। छोटे भइयो के मौत का सदमा में कल से अचेत पड़ा है । अपने परिवार म्रतक उपेन्द्र 4 भाई थे, इस ह्रदय विदारक घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है ।