शिवराज सरकार का बड़ा फैसला , आधा बिजली बिल हुआ माफ़

लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं | प्रदेश वासियों को अब बिजली के बिल को लेके बड़ी राहत मिली हैं , जिनका बिजली का बिल अप्रैल, मई, जून में 100 से 400 के बीच आता हैं तो उन्हें सिर्फ 100 रुपये का भुगतान करना होगा , यदि बिल 400 से अधिक आयेगा तो फिर आये हुए बिल की राशि का आधा भुगतान करना होगा | इस बड़े फैसले से सरकार करीब प्रदेश के करीब 95 लाख परिवारों को सरकार ने बड़ी राहत पहुचाई है
इस तरह सरकार करीब 56 लाख उपभोगताओ को लगभग 255 करोड़ रुपये की राहत उपलब्ध कराएगी | सोमवार को भोपाल में वेब लिंकिंग के ज़रिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बिजलीकर्मियों की बड़ी सराहना की और कहा ये वाकई हमारे योद्धा हैं उनके द्वारा कोरोना जैसे वैश्विक संकट में अपनी सेवा देना प्रशंशनीय हैं |अब घरों मे 24 घंटे बिजली मिलेगी |
Comments (0)