फीस कम करने की मांग चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस में पालकों का धरना

इंदौर में चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस निपानिया ने बुधवार सुबह 250 से अधिक पालकों ने अधिक फीस वसूली को लेकर प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण किए जा रहे इस प्रदर्शन में सभी पालक स्कूल के गेट के पास बैठ गए। स्कूल प्रबंधन से फीस कम करने को लेकर मांग की। पालकों ने प्रबंधन के बात नहीं सुनने या फीस कम नहीं करने तक यहीं धरना देने का निर्णय लिया
Comments (0)