इन राज्यों में 4 और 8 जनवरी से रोस्टर सिस्टम से खुलेंगे स्कूल

नए साल 2021 में अब लगभग पूरे देश में स्कूल खुलने जा रहे हैं। 4 जनवरी, सोमवार और 8 जनवरी, शुक्रवार से क्रमश: बिहार एवं ओडिशा में स्कूल खुलेंगे। इस बार यहां ऑड ईवन की तर्ज पर रोस्टर सिस्टम बनाया गया है। यानी एक दिन छोड़कर तय क्लासें लगेंगी। कोरोना संकट में करीब 10 माह से बंद रहे स्कूल वर्ष 2020 के अंत तक लगभग खुल चुके थे। नए साल में बचे हुए राज्य भी अब कक्षाओं को शुरू करने जा रहे हैं। दो दिन पहले ही सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित हो चुकी हैं, ऐसे में अब पूरी तरह से पढ़ाई का माहौल बनने वाला है। हालांकि देश में कोरोना का संकट अभी कायम है। नए स्ट्रेन के बाद सरकारें भी सतर्क हैं, इसलिए गाइडलाइन एवं सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा विभाग के मुताबिक विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर व साबुन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
Comments (0)