रायपुर में 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं सिर्फ मिलेगी छूट |

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने शुक्रवार रात 9 बजे से 10 दिनों तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक शुक्रवार 9 अप्रेल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी, इसके अलावा सबकुछ बंद रहेगा।
अवश्यक सेवाओं में अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप को छूट दी गई है। हालांकि लॉकडाउन को लेकर विस्तृत गाइडलाइन थोड़ी देर में जारी की जाएगी।
सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों के साथ महामारी की गंभीरता पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महामारी की वर्तमान स्थिति और रोकथाम के लिए हो रहे काम की जानकारी दी और अफसरों से भी हालात को रोकने के लिये उठाये गये कदमों के बारे में बात की गई।
किसे कितनी बजे तक मिलेगी छूट
– सुबह 6 बजे से रात आठ बजे पत्रकारों को छूट
– सरकार वाहन एटीएम वाहन कर्मी मेडिकल और कर्मचारियों को छूट
– छूट में कचरे की सफाई अस्पताल CMO ऑफिस को छूट
– इन जगहों पर आम नागरिकों को आना वर्जित
क्या रहेगा बंद
– सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद
– सभी शासकीय, अर्ध शासकीय कार्यालय रहेंगे बंद
– लॉकडाउन की अवधि में सभी बैंक रहेंगे बंद
– उद्योग के भीतर लेबर रखने पर किया जा सकेगा संचालन
Comments (0)